-25 नवम्बर को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के तत्वावधान में आयोजित होगी रैली

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई की नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने आज 17 नवम्बर को आम सभा आयोजित कर अपनी लम्बित मांगों पर विचार विमर्श करने के साथ ही आगामी 25 नवम्बर को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के तत्वावधान में नयी दिल्ली में होने वाली रैली में भाग लेने की रूपरेखा तैयार की।
सभा के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन की अध्यक्ष लता सचान ने बताया कि संस्थान परिसर स्थित एडम ब्लॉक प्लाजा पर आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में मुख्य रूप से कैडर की बहुलंबित शासन स्तरीय मांगों के साथ ही अन्य मांगों के समाधान पर चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि चर्चा में प्रमुख विषय नयी दिल्ली की रैली में भाग लेने के बारे में आगे की तैयारी पर बात की गयी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम पुन: लागू करने की मांग को लेकर यह बड़ा आयोजन है।
उन्होंने बताया कि सभा में यूनियन विधान संशोधन संबंधी मुद्दों पर चर्चा कर उन पर कार्यवाही करना सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा आम सभा में मांगों के जल्द पूरा नहीं होने पर आंदोलन की रूपरेखा पर भी विचार किया गया। इसके अलावा सेवा काल के 30 वर्ष में तीसरी मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम एमएसीपीएस आवश्यक रूप से अनुमन्य करने, आठवें वेतन आयोग के लिए प्रस्ताव पत्र तैयार कर कमेटी गठित करने, संस्थान में नर्सिंग मैनुअल बनाने के लिए कमेटी गठित करने, स्थाई डीपी कमेटी के गठन करने जैसी मांगों पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा कर्मचारियों और उनके परिजनों को संस्थान में चिकित्सा सुविधा, बस सुविधा, पार्किंग की उचित व्यवस्था व संस्थान में हो रही चोरी की घटनाओं के मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि आम सभा में समस्त पदाधिकारियों समेत अन्य सदस्यों ने भाग लेकर आम सभा को सफल बनाया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times