Sunday , October 19 2025

स्तन के नियमित स्वपरीक्षण से शुरुआत में ही पकड़ में आ जाता है ब्रेस्ट कैंसर

-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. RMLIMS), लखनऊ के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग द्वारा “Paint October Pink” के तहत स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ, जिसमें चिकित्सकों, विद्यार्थियों और स्तन कैंसर से जूझ चुकी महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आरएमएलआईएस निदेशक प्रो सीएम सिंह ने कहा कि ‘Paint October Pink’ जैसा अभियान न केवल चिकित्सा संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि यह महिलाओं में आत्म-सशक्तिकरण का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि RMLIMS हमेशा ऐसे स्वास्थ्य अभियानों में अग्रणी रहेगा।

ज्ञात हो ‘पेंट अक्टूबर पिंक’ एक कहावत है जिसका इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ को दिखाने के लिए किया जाता है। यह अक्टूबर के दौरान बीमारी के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने, रोकथाम को बढ़ावा देने और इससे प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए एक ग्लोबल पहल है। यह लोगों को गुलाबी रंग का इस्तेमाल करने, गुलाबी रिबन का निशान दिखाने और “पेंट द टाउन पिंक” जैसे इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा देता है। इस कैंपेन का मकसद रेगुलर स्क्रीनिंग के ज़रिए जल्दी पता लगाना और लक्षणों और संकेतों के बारे में जानकारी देना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. एस. के. मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल इलाज नहीं बल्कि जागरूकता के माध्यम से स्तन कैंसर की रोकथाम है। समय रहते की गई जांच और आत्म-परीक्षण कई जीवन बचा सकता है।

आयोजन सचिव डॉ. सर्रह इदरीस ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह कार्यशाला महिलाओं को आत्म-परीक्षण की विधि सिखाने और समाज में कैंसर से जुड़े मिथकों को दूर करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि जागरूकता ही सबसे प्रभावी दवा है। आज की युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार बनाना ही ऐसे अभियानों का लक्ष्य होना चाहिए। सीएमएस प्रो. विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रोग से लड़ने की शुरुआत भय को दूर करने से होती है। हमें समाज में यह संदेश देना होगा कि स्तन कैंसर का उपचार संभव है, और शीघ्र पहचान से जीवन बचाया जा सकता है।

वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ डॉ. पूनम तिवारी (PhD, RD) ने “स्वस्थ जीवनशैली द्वारा स्तन कैंसर की रोकथाम” विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और धूम्रपान-शराब से दूरी जैसे सरल उपाय स्तन कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक (Street Play) द्वारा स्तन कैंसर से संबंधित जागरूकता संदेश प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया। इसके बाद कैंसर मरीजों के लिए किट वितरण, Breast Cancer Survivors का सम्मान, और ‘iBreast’ Screening एवं Breast Self-examination Workshop आयोजित किए गए। पोस्टर प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण एवं आयोजन सचिव डॉ सर्रह इदरीस के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.