-डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की लखनऊ जिला शाखा ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की लखनऊ जिला शाखा ने आज 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बलरामपुर अस्पताल मेें जिला मंत्री कपिल वर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व महामंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उप्र श्रवण सचान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा जगत में फार्मासिस्ट के अहम भूमिका और कार्य को जनमानस तक पहुँचाने पर जोर दिया।
कपिल वर्मा ने कार्यक्रम में नई पीढ़ी के फार्मासिस्टों को जनता से सरल व्यवहार रखने पर और मरीजों से बेहतर संवाद पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रभारी अधिकारी फार्मेसी जे के सचान, रजत यादव पूर्व कोषाध्यक्ष, डी पी ए उप्र, चिकित्सालय के कार्यरत बी पी चौधरी, चीफ फार्मासिस्ट, प्रभाकर त्रिपाठी, सुशील वर्मा, अब्दुर्रहमान, संगीता वर्मा, के के सिंह सहित चिकित्सालय के कई फार्मासिस्टों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ट्रेनी फार्मासिस्टों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने मिल कर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार रखने की शपथ ली।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times