-आईसीएमआर और सीडीएससीओ से निर्धारित गाइड लाइन पर सीएमई आयोजित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में रिसर्च सेल द्वारा 7 अगस्त को एक सतत मेडिकल एजुकेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस की थीम आई सी एम आर एथिक्स 2017 गाइडलाइन, नई ड्रग एवं क्लीनिकल ट्रायल रूल्स 2019 एवं सीडीएससीओ की गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस गाइड लाइन पर आधारित थी।
संस्थान के मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये गाइडलाइन्स बॉयोमेडिकल रिसर्च और क्लीनिकल ट्रायल के लिए महत्वपूर्ण हैं और इस रिसर्च को किये जाने वाली प्रक्रिया के तहत शोधकर्ताओं के लिए इनका पालन अनिवार्य हैं। आई सी एम आर एवं सीडीएससीओ के निर्देशों के अनुसार यह कार्यक्रम नियमित रूप से संस्थान में आयोजित किया जाता हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रो सी एम सिंह थे। प्रो जगदीश्वर श्रीवास्तव, प्रो चाँदीश्वर नाथ, प्रो अरुण चतुर्वेदी मुख्य वक्ता थे। इस मौके पर डीन प्रो प्रद्युम्न सिंह, आयोजन सचिव डॉ ऋतु करोली सहित संस्थान के कई फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times