Saturday , August 2 2025

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पीडियाट्रिक इमरजेंसी चिकित्सा पर सबसे बड़ा सम्मेलन EMPART-2025 शुरू

-पहली अगस्त से तीन अगस्त तक चलने वाले इस सम्मेलन में लगा देश-विदेश के विशेषज्ञों का जमावड़ा 

-बाल चिकित्सा आपातकालीन चिकित्सा में नवीनतम जानकारी और प्रगति की समीक्षा पर केंद्रित है यह पाठ्यक्रम 

सेहत टाइम्स 
लखनऊ। Emergency Medical Pediatric Advances and Recent Trends (EMPART-2025) सम्मेलन का भव्य शुभारंभ आज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (डॉ. आरएमएलआईएमएस), लखनऊ में हुआ। यह आयोजन INDUSEM एवं Academic College of Emergency Experts in India (ACEE-India) के सहयोग से 1 से 3 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का पीडियाट्रिक इमरजेंसी बोर्ड रिव्यू कोर्स इस भव्य स्तर पर आयोजित हो रहा है। EMPART-2025 पाठ्यक्रम बाल चिकित्सा आपातकालीन चिकित्सा में नवीनतम जानकारी प्रदान करने और प्रगति की समीक्षा करने पर केंद्रित है।
EMPART-2025 के उद्घाटन समारोह में देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। AIIMS नई दिल्ली, AIIMS भोपाल, AIIMS जोधपुर, AIIMS रायपुर, UCMS, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, CMC वेल्लोर और JIPMER सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ इसमें शामिल हुए।
उद्घाटन दिवस पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। डॉ. प्रशांत महाजन (चेयरपर्सन, पीडियाट्रिक इमरजेंसी मेडिसिन, अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स), डॉ. आमी शाह (यूएसए), और डॉ. शॉभित जैन (टेक्सास, यूएसए) ने कीनोट लेक्चर दिए एवं सिमुलेशन आधारित कार्यशालाएँ संचालित कीं।
डॉ. प्रशांत महाजन ने कहा कि पीडियाट्रिक इमरजेंसी चिकित्सा किसी भी मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली की नींव है। युवा चिकित्सकों को दिया गया समय रहते जीवन रक्षा करने के कौशल का प्रशिक्षण अनगिनत बच्चों की जान बचा सकता है।
डॉ. आमी शाह ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार है। EMPART जैसे सम्मेलन चिकित्सकों को न केवल कौशल प्रदान करते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी देते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. नेहा राय ने किया, जो आयोजन सचिव एवं Indian Academy of Pediatrics की Pediatric Emergency Medicine Chapter की महासचिव हैं। ACEE-India और INDUSEM के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हो रहा है। डॉ. सागर गालवनकर (CEO, INDUSEM और प्रोफेसर, इमरजेंसी मेडिसिन, फ्लोरिडा, यूएसए) ने EMPART-2025 के आयोजन की सराहना करते हुए इसे अब तक का सबसे संगठित एवं सहभागिता से भरपूर EMPART सम्मेलन बताया।
शुभारंभ समारोह में लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सी.एम. सिंह, डॉ. अजय सिंह, डॉ. संजीव मिश्रा, डॉ. प्रद्युम्न सिंह (डीन), डॉ. प्रेरणा, डॉ. ए.के. गोयल और डॉ. दीप्ति अग्रवाल जैसे विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर IAP Pediatric Emergency Medicine (IAP-PEM) अध्याय का आधिकारिक न्यूज़लेटर भी जारी किया गया। डॉ. सी.एम. सिंह ने संस्थान द्वारा इस राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी को एक गौरवशाली उपलब्धि बताया और इसे पीडियाट्रिक इमरजेंसी प्रशिक्षण व अनुसंधान का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
डॉ. अजय सिंह ने पीडियाट्रिक इमरजेंसी मेडिसिन को स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा में सम्मिलित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. संजीव मिश्रा ने कहा कि बच्चों के आपातकालीन रोग प्रबंधन में प्रारंभिक और संरचित प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है, जिससे देशभर में बाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकता है। डॉ. संजीव मिश्रा ने बाल आघात पुनर्जीवन मॉड्यूल के लिए दिशानिर्देश विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉ0 नेहा को बधाई दी। डॉ नेहा को इसके लिए उन्हें आईसीएमआर द्वारा भी सम्मानित किया गया था।
बताया गया कि EMPART-2025 का प्रथम दिवस नवाचार, प्रशिक्षण एवं सामूहिक सहभागिता के साथ अत्यंत सफल रहा। प्रतिभागियों ने पहले ही दिन airway management, defibrillation, और simulation-based resuscitation जैसे व्यावहारिक सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगामी दो दिनों में सम्मेलन और भी गहन सत्रों, कार्यशालाओं और अकादमिक चर्चाओं के माध्यम से भारत में पीडियाट्रिक इमरजेंसी चिकित्सा के स्तर को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.