291वीं श्रृंखला आरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित
लखनऊ. गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान की श्रृंखला के अन्तर्गत आर.के. सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सेक्टर-डी, अलीगंज लखनऊ उ0प्र0 के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 78 खण्ड वांड़मय साहित्य की 291वीं कड़ी की स्थापना की गयी।
यह वाङ्मय साहित्य शिखा सक्सेना एवं दीपक सक्सेना ने अपनी स्व मौसी सुश्री अनीता सक्सेना की स्मृति में संस्थान के पुस्तकालय को भेंट किया। साथ-साथ सभी उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को भी एक-एक ‘‘सफल जीवन की दिशा धारा’’ नामक पुस्तक तथा शिक्षक-शिक्षकाओं को भी युग निर्माण योजना पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना के मुख्य संयोजक उमानन्द शर्मा ने वाङ्मय सहित्य के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘ऋषि साहित्य छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा का ज्ञान प्रदान करता है।’’ अवसर पर अनिल भटनागर, एस.आर. दीक्षित, उमानंद शर्मा, संस्थान की प्रधानाचार्या लखबीर चावला सहित शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।