-एसजीपीजीआई ऑल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने धर्मेश कुमार, महामंत्री सीमा शुक्ला

सेहत टाइम्स
लखनऊ। सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की परेशानियों के समाधान और सहयोग के लिए एसजीपीजीआई ऑल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया है। मुख्य तकनीकी अधिकारी डी के सिंह और पूर्व सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीएल वर्मा की अध्यक्षता में संस्थान के समस्त संवर्गों के प्रमुख नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक में संस्थान में कार्यरत एवं सेवानिवृत समस्त नियमित कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण उनके हितों की रक्षा, उनके समग्र कल्याण और विकास के कार्य के लिए एसजीपीजीआई ऑल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया है।


बैठक में सर्वसम्मति से वेलफेयर एसोसिएशन के लिए संस्थान के विभिन्न संवर्गों से 28 पदाधिकारियों को नामित किया गया जिसमें धर्मेश कुमार को अध्यक्ष, सीमा शुक्ला को महामंत्री एवं रामलखन को एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारणी सदस्य में डी के सिंह, सरोज वर्मा, सी एल वर्मा, के के तिवारी, राजकुमार, वीरेंद्र यादव, अजय श्रीवास्तव, अमर सिंह, मदन मुरारी, निरुपमा सिंह, अर्चना सिन्हा, हिमांशु पटेल, आर के बाजपेई, दीप्ति वर्मा, आबिद अली, बीरू यादव, राकेश चंद, के पी सिंह कुल 25 पदाधिकारियों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि इस संगठन की जरूरत समय की मांग है क्योंकि कर्मचारियों को इलाज, दवा, प्रशासनिक परेशानियों के लिए कोई बोलने को तैयार नहीं था जिसके सभी संवर्ग के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से एक प्लेट फॉर्म तैयार किया है।
