-आगरा में आयोजित एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के 84वें वार्षिक सम्मेलन में किया गया सम्मानित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जनरल सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार पाल को 11-14 दिसंबर 2024 को आगरा में आयोजित एएसआई (एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया) के 84वें वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2024 के लिए प्रतिष्ठित एएसआई-बीटाडीन यंग सर्जन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 50000 रुपये के साथ यह पुरस्कार प्रमाण पत्र भारत के प्रत्येक राज्य से एकल आवेदकों में से 40 वर्ष से कम आयु के एएसआई के एक सर्जन सदस्य को प्रतिवर्ष दिया जाता है। यह प्रतिस्पर्धी पुरस्कार पिछले प्रस्तुतियों, सम्मेलन में उपस्थिति और संगठित, प्रकाशनों और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया से संबंधित अन्य गतिविधियों के अंकों के आधार पर दिया जाता है। डॉ. अजय कुमार पाल वर्तमान में एएसआई के लखनऊ सिटी चैप्टर के सचिव भी हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times