-डॉक्टरों-कर्मियों ने लगाये वृक्ष, ‘हरे पेड़ लगाओ और जवान रहो’ जैसे संदेशों से लोगों को किया उत्साहित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के डालीगंज स्थित आरएएलसी परिसर में आज 25 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर पी एम आर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर दिलीप कुमार, कर्मचारी नेता प्रदीप गंगवार, वीरेंद्र कुमार दीक्षित, सुरेश कुमार सिंह, दीप्ति शंखवार, फरहा, छोटे लाल प्रजापति, आदित्य कुमार के साथ परिसर को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया। आज के वृक्षारोपण के अंतर्गत परिसर के चारों तरफ जामुन, नीम, आंवला, आम, अमरूद के पेड़ लगाए गए।
यहां उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम में कुछ स्लोगन के जरिये लोगों से वृक्षारोपण की अपील करते हुए विभिन्न स्लोगनों से जागरूक किया। इन स्लोगन में ‘हरे पेड़ लगाओ और जवान रहो’। ‘एक पेड़ बचाओ और हवा को प्रदूषण से बचाओ’। ‘अपनी धरती की रक्षा करो, हरियाली की रक्षा करो’। ‘पक्षियों को घोंसला बनाने में मदद करो, एक पेड़ लगाओ’।
जैसे स्लोगन शामिल रहे।