-बारबाडोस में जिस पिच ने लिखी फाइनल में जीत की इबारत, उस माटी को चखा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। क्रिकेट के प्रति समर्पण और श्रद्धा का अद्भुत नजारा कल विश्व कप विजेता बनने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आचरण में दिखा। जिस पिच ने रोहित शर्मा को T20 2024 का विश्व कप भारत को दिलाने की इबारत लिखी, उस मिट्टी के कणों को रोहित शर्मा ने प्रसाद के रूप में चखकर अपनी श्रद्धा दिखायी।
आईसीसी के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर लोड किये गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैच जीतने के बाद के भावुक क्षणों में कप्तान रोहित शर्मा ने पिच के समीप बैठकर उसकी मिट्टी के कणों को चखकर पिच को थपथपाया और उसके बाद श्रद्धा जताते हुए ईश्वर को याद किया।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो
https://web.whatsapp.com/https://www.instagram.com/reel/C80j9I5Sq7Z/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
रोहित के इन ऐतिहासिक क्षणों और भावुक पलों को साझा करने के लिए उनकी पत्नी और बेटी भी मैदान पर ही मौजूद थीं, जिनकी खुशी देखते ही बन रही थी। बेटी ने हाथ बढ़ाकर रोहित शर्मा से गोदी में लेने को कहा, पापा के हाथ अपनी लाड़ली को आलिंगनबद्ध करने के लिए बढ़ गए। अपने पापा से चिपक कर बेटी ने अपने भोले प्यार का तोहफा जो पापा को दिया उसकी खुशी रोहित शर्मा से ज्यादा कौन समझ सकता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times