Saturday , November 23 2024

अवंतीबाई महिला हॉस्पिटल ने देश में प्रथम स्थान हासिल कर यूपी को किया गौरवान्वित

-नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त यूपी की दो अन्य स्वास्थ्य इकाइयों को भी सम्मान

-दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्रियों प्रतापराव जाधव और अनुप्रिया पटेल ने दिया सम्मान

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के लिए शुक्रवार 28 जून का दिन उपलब्धियों भरा रहा। राजधानी लखनऊ स्थित वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय ने जिला चिकित्सालय की श्रेणी में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है, आज 28 जून को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय के साथ ही राज्य की दो अन्य स्वास्थ्य इकाइयों को भी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय श्रेणी में प्रदेश को देश में ‘प्रथम’ स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार प्रतापराव जाधव एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (NQAS) प्राप्त इन चिकित्सा इकाइयों में वीरागंना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय लखनऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, आयुष्मान आरोग्य मंदिर धकिया भूर, अमरोहा को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री (डी0आई0एच0पी0एल0) एवं स्व मूल्यांकन के लिए आई0पी0एच0एस0 डैश बोर्ड आदि के दिशा-निदेशों को भी केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (NQAS) में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राज्यों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ0प्र0, डॉ0 पिंकी जोवल, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबन्धक- क्वालिटी एश्योरेंस, एन0यू0एच0एम0, कम्युनिटी प्रोसेस एवं नियोजन उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव ने कहा कि इस तरह के सम्मान के साथ हमारी जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं कि प्रदेश के हर व्यक्ति को घर के निकट आयुष्मान आारोग्य मंदिरों पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने को हम सभी प्रयासरत हैं। इस सर्टिफिकेशन से मरीजों को बेहतर इलाज के साथ ही उच्च गुणवत्तापूर्ण देखभाल की सुविधा मुहैया करायी जा सकेंगी, जिससे प्रदेश के आम जन को गुणवत्तापरक उपचार ‘जीरो पॉकेट खर्च’ के रूप में हो सके। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश की 256 चिकित्सा इकाईयाँ (NQAS) । सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुकी हैं जिसमें 56 जनपद स्तरीय, 42 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्मिलित हैं एवं अगले तीन महीने में इतनी ही और इकाइयों को इसके दायरे दायरे में लाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

मिशन निदेशक डॉ0 पिंकी जोवल ने कहा कि प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (NQAS) के दायरे में लाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत समग्र प्रयास है कि प्रदेश की कम से कम 50 प्रतिशत स्वास्थ्य इकाइयों को वर्ष 2025 तक नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड के दायरे में लाया जाए और वर्ष 2026 तक शत-प्रतिशत स्वास्थ्य इकाइयाँ यह सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लें। इस तरह सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों के भरोसे और विश्वास पर हम शत-प्रतिशत खरे उतर सकेंगे।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य इकाईयों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड’ के अन्तर्गत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (NQAS) वर्ष 2013 में प्रारम्भ किया गया। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (NQAS) के महत्व पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार केवल उन्हीं स्वास्थ्य इकाइयों को यह प्रमाण-पत्र प्रदान करता है जो मानक के अनुसार मरीजों का उपचार और देखभाल करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.