-तल्ख़ तेवरों के साथ मेडिटेक एसोसिएशन और एक पूर्व पदाधिकारी ने निदेशक को लिखा पत्र
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि संस्थान में पुनर्नियुक्ति को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस संबंध में इन नेताओं ने निदेशक को पत्र लिखकर अपना विरोध जताया है।
मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह और महामंत्री सरोज के वर्मा ने निदेशक को संबोधित अपने पत्र में कहा है कि संस्थान में पुनर्नियुक्ति के संबंध में संगठन के संज्ञान में आया है कि कुछ अधिकारियों को पुनर्नियुक्ति देने का प्रयास किया जा रहा है जो कि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्र में लिखा है कि संगठन की राय है कि किसी भी अधिकारी के रिटायर होने के दो-तीन माह पहले ही वरिष्ठता क्रम में मौजूद अधिकारियों को उनके स्थान पर तैनात कर दिया जाए। पत्र में कहा गया है कि संस्थान के हर संवर्ग में वरिष्ठ अनुभवी कर्मचारी /अधिकारी पर्याप्त संख्या में कार्यरत हैं, जिनकी सेवाओं को उपयोग में लिया जाना चाहिए।
इसके अलावा संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ के पूर्व महामंत्री धर्मेश कुमार ने भी निदेशक को लिखे पत्र में पुनर्नियुक्ति पर विरोध जताते हुए लिखा है कि संज्ञान में आया है कि पुनर्नियुक्ति का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में संस्थान की प्रथम विनियमावली अधिसूचना दिनांक 29 जुलाई 2011 का संदर्भ भी दिया है तथा अनुरोध किया है कि नियमावली की धाराओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे संस्थान के खुशनुमा माहौल के खराब होने की आशंका न रहे।