-झारखंड के बोकारो जिले के नवाडीह ब्लॉक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित हुआ शिविर
सेहत टाइम्स
बोकारो। बच्चों से लेकर वयोवृद्ध तक के लिए खाने में आसान और गुणों की खान होम्योपैथिक दवाओं में रोग को जड़ से समाप्त करने की शक्ति है। बिना किसी साइड इफेक्ट वाली होम्योपैथिक दवा अपेक्षाकृत काफी सस्ती भी रहती है। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में तो यह नि:शुल्क उपलब्ध है।
यह बात आज 30 सितम्बर को झारखंड राज्य के बोकारो जिले के नवाडीह ब्लॉक में आयुष के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, छपरी में वयोवृद्ध नि:शुल्क शिविर में होम्योपैथिक डॉ अनुपम बाला ने उपस्थित जनों को होम्योपैथिक के प्रति जागरूक करते हुए कही। यह जानकारी देते हुए डॉ अनुपम बाला ने बताया कि शिविर में आये मरीजों को जोड़ों का दर्द, बुखार आदि की शिकायतें पायी गयीं, जिनके इलाज के लिए दवाएं भी दी गयीं।
शिविर के आयोजन में डॉ अनुपमबाला के साथ ही एएनएम गायत्री देवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में कुल 40 मरीजों का परीक्षण किया गया।