-भाषा साहित्य में योगदान के लिए दिये जाने वाले ‘थिरुक्कुरल अवार्ड’ से भी किये जायेंगे सम्मानित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। आजमगढ़ स्थित राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेन्द्र सिंह राजपूत को आईटीसी लंदन द्वारा मॉरीशस यूनिवर्सिटी, मॉरीशस में “साइकोलॉजीकल फर्स्ट एड की जीवनशैली रोगों में उपयोगिता” विषय पर विशेष व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया हैI मॉरीशस में उन्हें “थिरुक्कुरल अवार्ड” से भी सम्मानित किया जाएगा I मारीशस साहित्य परिषद द्वारा दिया जाने वाला यह अवार्ड भाषा-साहित्य में योगदान के लिए दिया जाता हैI
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ राजपूत की 10 पुस्तकें विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं और जनस्वास्थ विज्ञान पर अनेक पुस्तकें प्रकाशित हैंI
गत दिनो स्वास्थ्य सेवा का उच्चतम पुरस्कार “ग्लोबल वेलनेस एम्बेसेडर अवार्ड” भी उन्हें प्रदान किया गया है तथा पूर्व में “अमेरिकन एक्सीलेंस अवार्ड इन कम्युनिटी हेल्थ” भी इन्हें वर्ष 2010 में प्राप्त हो चुका है I
प्रस्थान से पूर्व एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि जी- 20 के विस्तार द्विपक्षीय सम्बन्ध कार्यक्रम के अंतर्गत इस एशिया पैसिफिक अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया हैI उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयुष चिकित्सा विधा के लिए विस्तार की अनंत सम्भावनायें हैं जिसमें जीवन-शैली रोगों डायबिटीज़, उच्च रक्तचाप, थायरायड, चिंता, अवसाद, आत्महत्या का विचार, अनजाना डर आदि की रोकथाम और उपचार उपलब्ध है I