-कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय
-इप्सेफ के आह्वान पर अन्य राज्यों में धरना कार्यक्रम यथावत
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को देखते हुए आज प्रदेश सरकार द्वारा आचार संहिता लागू कर दिए जाने के कारण कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ प्र द्वारा घोषित किया गया 11 अप्रैल को प्रस्तावित प्रदेश व्यापी धरना स्थगित कर दिया गया है। देश के अन्य राज्यों में इप्सेफ IPSEF के आह्वान पर 4 सूत्रीय मांग के समर्थन में धरना यथावत है।
इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लॉयीज फेडरेशन के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी सभी जनपदों से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक आज नगर निगम कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आचार संहिता को देखते हुए उपरोक्त निर्णय लिया गया। बैठक में मोर्चे के महासचिव शशि मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष, चेयरमैन संघर्ष समिति व डी पी ए के अध्यक्ष संदीप बडोला, महामंत्री उमेश मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ उ प्र के अध्यक्ष सुशील पांडेय, राजकीय निगम महासंघ के अध्यक्ष मनोज महामंत्री घनश्याम, वन विभाग फ़ेडरेशन के महासचिव आशीष व मिनिस्टिरियल संघ के अध्यक्ष राम नरेश यादव, विकास प्राधिकरण एवं फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि 18 मई को चुनाव आचार संहिता खत्म होने पर पुनः आन्दोलन की तारीख घोषित कर आन्दोलन किया जायेगा, जिसकी नोटिस आदि प्रदेश सरकार व शासन को प्रेषित की जा रही है।