Friday , November 22 2024

अपनी शिकायत या सुझाव घर बैठे डिप्‍टी सीएम को बतायें, समाधान पायें

-यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लॉन्‍च की वेबसाइट और मोबाइल ऐप


सेहत टाइम्‍स
                                           
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता की समस्‍याओं के त्‍वरित गति से समाधान के लिए आज वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया। वेबसाइट  www.keshavprasadmaurya.com  और मोबाइल ऐप Keshav Prasad Maurya (IOS  और android ) पर घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी या सार्वजनिक शिकायत, अनुरोध पत्र या सुझाव इस ऐप और वेबसाइट पर दे सकता है और सुझाव या शिकायती पत्र पर हुई कार्यवाही का विवरण भी वह घर बैठे देख सकता है।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान होगा। जन आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गयी है। उन्‍होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण अंचलों में अपने घर से भी कोई भी व्यक्ति अपनी या सार्वजनिक शिकायत, अनुरोध पत्र या सुझाव इस ऐप और वेबसाइट पर दे सकता है और उनके पत्र पर हुई कार्यवाही का विवरण भी वह व्यक्ति घर बैठे देख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जनता दर्शन या उप मुख्यमंत्री कार्यालय में, या जनसुनवाई में दिए गए शिकायतकर्ता, प्रार्थना पत्र की प्रगति, वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं और कोई भी आगंतुक उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने के बाद अपनी फोटो को लाइब्रेरी से प्राप्त कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इसकी लॉन्चिंग सन्त रविदास की जयन्ती के पुण्य अवसर पर की जा रही है।

उन्होंने वेबसाइट के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब कल्याण और जनता के हित के लिए और मजदूरों, खिलाड़ियों, महिलाओं सहित सभी वर्गों के लिए क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं, उसका भी अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने कहा यूं तो जनता के द्वारा बनाई गई सरकार गांव, चौपालों के माध्यम से जनता के द्वार पर जाकर उनकी समस्या का निदान करने का एक प्रदेशव्यापी अभियान चल रहा है लेकिन जो लोग चौपालों में किन्ही कारणों से नहीं आ सकते या लखनऊ नहीं आ सकते, वह इस वेबसाइट और ऐप पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

उन्‍होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ गरीब कल्याण योजनाओं का संचालन कर रही है। डबल इंजन सरकार भ्रष्टाचारमुक्त-अपराधमुक्त समाज का निर्माण कर रही है। योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं लीकेज न हो इसके लिए भी सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि  खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गांवों में सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। श्री मौर्य ने कहा कि यह वेबसाइट और ऐप प्रदेश की 25 करोड़ जनता से संवाद करने व उनसे जुड़े रहने का अच्छा प्लेटफार्म है, जिसकी आज के परिवेश में अनिवार्य आवश्यकता हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.