-अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट दिलाने के लिए की डॉ बृजेश कुमार की सराहना
सेहत टाइम्स
लखनऊ/बाराबंकी। प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश ने बाराबंकी जिला अस्पताल को भारत सरकार द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड के अंतर्गत 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर हर्ष जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
प्रमुख पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सीएमएस डॉ बृजेश कुमार को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि जिला चिकित्सालय को यह गौरव आपके कुशल नेतृत्व एवं चिकित्सालय टीम के अथक परिश्रम के कारण ही प्राप्त हुआ है। उन्होंने लिखा है कि इस उपलब्धि से यह स्पष्ट है कि हमारा स्वास्थ्य विभाग नित नयी उपलब्धियां प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।