-इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ स्वास्तिका ने सीएमएस को सौंपीं व्हील चेयर

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ स्वास्तिका द्वारा आज 17 अगस्त को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू को मरीजों को अस्पताल के अंदर लाने जे जाने के लिए दो व्हील चेयर भेंट की गयीं।
दोनों व्हील चेयर इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ स्वास्तिका की प्रेसीडेंट रंजीता स्वरूप ने क्लब की सदस्य मीनाक्षी सिंह एवं रेखा भूषण के साथ केजीएमयू पहुंचकर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन संखवार को सौंपीं। क्लब द्वारा व्हील चेयर प्रदान करने के लिए डॉ संखवार ने यूनिवर्सिटी की ओर से इनरव्हील क्लब ऑफ स्वास्तिका का मरीजों के लिए की जाने वाली इस सेवा के लिए आभार जताया। उन्होंने आशा जतायी कि आगे भी क्लब मरीजों के हितार्थ कार्य करेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times