-पुरानी पेंशन के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड सरकार के फैसले का इप्सेफ ने किया स्वागत
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड सरकार द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा का इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.पी. मिश्र एवं महामंत्री प्रेमचंद्र ने स्वागत किया है। इसके साथ ही आशा व्यक्त की है कि भाजपा की अन्य राज्य सरकारों एवं केंद्रीय सरकार भी पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा करेगी जिससे देशभर के कर्मचारियों एवं सरकार के बीच सद्भाव का वातावरण बनेगा।
राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि इप्सेफ द्वारा कोविड-19 की बीमारी के समय से लेकर अब तक बराबर आंदोलन किया गया। सभी विधायकों को ज्ञापन भेजकर मांग की गई थी। सुरेश रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री को भी देशभर से ज्ञापन भेजे गए।
इप्सेफ ने प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि इप्सेफ की अन्य मांगें एक देश एक वेतन, फ्रीज महंगाई भत्ता एवं आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा के लिए नीति बनाने पर भी इसी वर्ष से पूर्व निर्णय कर दें।