-पांच जिलों में हुई है नये मुख्य चिकित्साधिकारियों की तैनाती
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएमओ स्तर के 7 चिकित्सकों का तबादला किया है। सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ सुधाकर प्रसाद पांडे को महोबा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है, डॉ सुधाकर प्रसाद अभी तक महोबा के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थे।
इसी प्रकार रामपुर के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय को बदायूं का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है, कासगंज के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यपाल सिंह को रामपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
डॉ तन्मय कक्कड़, जो अभी तक बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे, उन्हें मथुरा में जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाकर भेजा गया है। गोरखपुर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडे को बलिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेम सिंह को भदोही के जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है, जबकि प्रयागराज के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश सिंह ठाकुर को सोनभद्र का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।