लखनऊ। लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के साथ सरकारी व निजी अस्पतालों में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुवार को सभी संस्थानों में झंडारोहण किया गया एवं मिठाइयां बांटी गयीं। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रविकांत ने अपने कार्यालय पर झंडारोहण किया। उन्होंने भारतीय गणतंत्र की विशेषताओं का वर्णन करते हुए उपस्थित चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे चिकित्सा क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां हासिल करने का प्रयास करें। इस अवसर पर डॉ संदीप तिवारी, डॉ वेद प्रकाश व अन्य चिकित्सा शिक्षकों के अलावा नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित थे।
निजी अस्पतालों में गोमती नगर स्थित हेल्थसिटी ट्रॉमा सेन्टर एंड सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके सिंह ने ध्वजारोहण किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एसडी पाण्डेय मौजूद रहे। अस्पताल के निदेशक मंडल डॉ केबी जैन, डॉ संदीप कपूर, डॉ संदीप गर्ग, डॉ वैभव खन्ना, डॉ राजेश अरोरा, डॉ हिमांशु कृष्णा, डॉ सुनील बिसेन, डॉ एएम सिद्दीकी, डॉ प्रमेश अग्रवाल, डॉ सुबोध कुमार ने अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
इसी प्रकार बलरामपुर अस्पताल में भी गणतंत्र दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ यूएन सिद्दीकी, अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नत हो चुके मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव लोचन, प्रतीक्षारत सीएमएस डॉ आरके सक्सेना सहित अन्य चिकित्सक, नर्स व कर्मचारी मौजूद रहे।