Sunday , November 24 2024

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ में 15 माह बाद कोई नया मरीज नहीं

-24 घंटे की रिपोर्ट में पूरे उत्‍तर प्रदेश में नये मरीज मिले 7, जांचें हुईं 1,53,280

अमित मोहन प्रसाद

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

खनऊ। वैश्विर महामारी से उत्‍तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रभावित रही राजधानी लखनऊ में करीब 15 माह बाद कोरोना से प्रभावित होने वाले नये मरीजों का आंकड़ा शून्‍य हुआ है। इससे पहले पिछले साल मई 2020 में लखनऊ में 24 घंटे की रिपोर्ट में कोई नया मरीज नहीं मिला था। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना की सर्वाधिक त्रासदी झेलने वाले लखनऊ में अब तक 2651 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,35,995 लोग संक्रमित होने के बाद मौत को मात देकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

सुखद समाचार यह है कि पूरे उत्‍तर प्रदेश में 7 नये मामले मिले हैं। जबकि इसी 24 घंटे की अवधि में 1,53,280 सैम्पल की जांच की गयी है। पूरे प्रदेश में कोरोना के कुल 362 एक्टिव मामले हैं जिनमें 254 लोग होम आइसोलेशन में हैं, यानी अस्‍पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों की संख्‍या 108 है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम लापरवाह हो जायें क्‍योंकि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 7,07,29,377 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,53,280 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18 तथा अब तक कुल 16,85,972 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।


श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। 5,33,92,600 पहली तथा 1,00,97,742 दूसरी डोज सहित कल तक कुल 6,34,90,342 डोज लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.