-सिटिजन हेल्थ एंड रिसर्च सोसाइटी ने किया वृक्षारोपण

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर सिटिजन हेल्थ एंड रिसर्च सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे फैज़ाबाद रोड स्थित पार्श्वनाथ कॉलोनी में वृक्ष लगाए गए, कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अनूप भी शामिल हुए।
सोसाइटी द्वारा दी गयी जानकारी के अनूप ने बताया कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की हुई कमी ने वृक्षों की महत्ता जगजाहिर कर दी है, धरती की धारा में वन एवं वनजीवों को बचाए रखना है ऐसे में सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान सराहनीय है l सोसाइटी की चेयरमैन डॉ अलका ने बताया की औषधीय एवं छायादार वृक्ष जैसे आंवले, नीम, गुलमोहर, अमलतास, बरगद इत्यादि प्रमुख वृक्ष लगाए गए हैं ये वृक्षारोपण की श्रृंखला आगे सावन माह के अंत तक जारी रहेगी l
सोसाइटी द्वारा दी गयी जानकारी के के अनुसार कार्यक्रम में डॉ कपिल, डॉ अभिषेक, डॉ रोहित, डॉ शशांक एवं कॉलोनी के अन्य लोग मौजूद रहेl

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times