लखनऊ। कान से कम सुनायी देने की मशीन (हियरिंग एड) के क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिष्ठान माथुर रेडियो ने अपनी पहली शाखा अलीगंज में माथुर हियरिंग केयर की शुरुआत शुक्रवार 28 जुलाई से की है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर फॉर पर्सन्स विद डिसैबिलिटी अखिलेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया। उनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सिवान्टोज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अविनाश पवार व चीफ मैनेजर एचआर एंड बिजनेस डेवलेपमेंट विजयन वैरियर भी उपस्थित रहे।
माथुर रेडियो के प्रोप्राइटर माधवेन्द्र ने बताया कि उनके पिता स्व.एसी माथुर ने वर्ष 1939 में लालबाग में माथुर रेडियो प्रतिष्ठान खोला था तथा 1991 में पिता की मृत्यु के पश्चात प्रतिष्ठान चलाने की जिम्मेदारी मुझ पर आ गयी तबसे मैं ही प्रतिष्ठान का संचालन कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि अब वक्त की जरूरत के अनुसार हमने माथुर रेडियो की पहली शाखा अलीगंज सेक्टर ई में खोली है। उन्होंने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में हियरिंग एड की उपलब्धता के साथ ही कान की हर प्रकार की जांच, कॉकलियर इम्प्लांट, स्पीच थेरैपी, पुनर्वास तथा हियरिंग एड की बिक्री के बाद उसकी सर्विसिंग व हियरिंग एड लगाने वाले व्यक्ति की काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है। मरीजों के पुनर्वास और काउंसलिंग के कार्य को अंजाम माधवेंद्र की पत्नी कविता देती हैं। अपनी सफलता को माता-पिता का आशीर्वाद मानने वाले माधवेंद्र कहते हैं कि नयी शाखा को समय देने के साथ ही लालबाग वाले प्रतिष्ठान पर भी पूरा ध्यान दूंगा क्योंकि वह प्रतिष्ठान मेरे पिता का आशीर्वाद और मुझे मिला प्रसाद है।