Sunday , November 24 2024

लखनऊ वालों ने भी पहले दिन खरीदीं 15 एसयूवी किगर

-रेलॉल्‍ट इंडिया की नयी कार की पहले दिन देश भर में बिकीं 1100 कारें  

लखनऊ। फ्रांस की ऑटो कंपनी रेनॉल्ट की भारतीय इकाई रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी नई एसयूवी किगर (SUV Kiger) की कमर्शियल बिक्री शुरू कर दी है। पहले दिन ही किगर की 1100 यूनिट की डिलीवरी ग्राहकों को की गई है, जबकि लखनऊ में कंपनी के डीलर पार्टनर एमजी चेरियट्स ने पहले दिन 15 यूनिट की डिलीवरी ग्राहकों को दी।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेनॉल्ट इंडिया के रीजनल मैनेजर मीमांसक रमन ने लखनऊ मे एसयूवी की डिलीवरी को हरी झंडी दिखाई और कहा कि आज (बुधवार), बिक्री की शुरुआत के पहले दिन पूरे देश में उपभोक्ताओं को 1100 किगर की डिलीवरी दी गई, जिसमें लखनऊ के सम्मानित ग्राहकों को भी 15 एसयूवी किगर की डिलीवरी की गयी। किगर के साथ रेनॉल्टी ने सफलतापूर्वक एक और नया उत्पाद भारतीय बाजार में पेश किया है।

किगर का आरएक्सई मॉडल इंट्रोडक्टशरी प्राइस 5.45 लाख रुपये (एक्सह-शोरूम) की विशेष कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। किगर  के एनर्जी मैनुअल ट्रांसमिशन आरएक्सएल मॉडल की कीमत 6.14 लाख रुपये है। इसके एएमटी वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रपये और टर्बो ट्रिम की कीमत 7.14 लाख रुपये है। अधिक फीचर वाले किगर  के आरएक्सटी मॉडल की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6.60 लाख रुपये, एएमटी ट्रिम के लिए 7.05 लाख रुपये, टर्बो एमटी के लिए 7.60 लाख रुपये और सीवीटी मॉडल के लिए 8.60 लाख रुपये है।

रेनॉल्ट किगर में नया TCe 100 1.0 लीटर-3 सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे कंपनी ने सबसे पहले Nissan Magnite में पेश किया था। यह इंजन 100PS और 160 Nm की पावर पैदा करता है। यह नई कार 5-स्पी,ड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शsन के साथ आएगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रायॅड ऑटो/एप्पंल कारप्लेई, क्ला,इमेट कंट्रोल, मल्टीन ड्राइव मोड्स, 8 स्पीपकर ऑडियो, एंबिएंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फि‍ल्‍टर और बैकलिट स्टीयरिंग कंट्रोल्स जैसे कुछ प्रमुख फीचर्स हैं।

इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1 लीटर का नॉर्मल पेट्रोल इंजन है। टर्बो 100bhp पावर जेनरेट करता है जबकि नॉर्मल इंजन 72bhp पावर जेनरेट करता है। टर्बो का माइलेज 20 किलोमीटर जबकि नॉर्मल इंजन का माइलजे 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। एक कॉम्पैक्ट SUV होने के नाते इसमें 205mm ग्राउंड क्लियरेंस, 405 लीटर बूट स्पेस और इंटीरियर में 29 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

Kiger के अंदर वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग रूफटॉप, ARKAMYS 3डी साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन यानी कीलेस एक्सेस, वॉइस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।