-24 घंटे में पाये गये 70 नये संक्रमित, चार की मौत
-लखनऊ में मिले 11 कोविड के मरीज, एक की मौत
-जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया
-504 और लोग स्वस्थ होकर हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए मरीजों का आंकड़ा गिरकर 100 से नीचे आ गया है। 8 फरवरी को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 70 नए कोरोना के मरीज चिन्हित किए गए हैं, जबकि राज्य में इस अवधि में 4 लोगों की मृत्यु हुई है। इस अवधि में राज्य के 75 जिलों में से 41 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया है। इस अवधि में 504 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार कोरोना से ग्रस्त होने के बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 5,89,322 हो गई है। प्रदेश में इस समय 3442 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।
जारी रिपोर्ट के अनुसार जिन चार लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है उनमें लखनऊ, मुरादाबाद, गोंडा और फतेहपुर के एक-एक मरीज शामिल है। नए मिले मरीजों में राजधानी लखनऊ में 11 मरीज पाए गए हैं जबकि दूसरे नम्बर पर मेरठ में 6, गाजियाबाद, वाराणसी, बरेली में चार-चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर, झांसी और उन्नाव में 3-3 लोग, कानपुर नगर, गोरखपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अयोध्या, बहराइच, संत कबीर नगर में 2-2 लोग तथा आगरा, बलिया, देवरिया, बुलंदशहर, आजमगढ़, महाराजगंज, गोंडा, चंदौली, सीतापुर, फर्रुखाबाद, हापुड़, अमरोहा, बदायूं, जालौन, मैनपुरी, अमेठी, कन्नौज और कासगंज में 1-1 संक्रमित व्यक्ति का पता चला है।