Friday , November 22 2024

तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद गहराया, लखनऊ में एफआईआर दर्ज

-समाज में विद्वेष व अशांति फैलाने जैसी धाराओं में सब इंस्‍पेक्‍टर ने दर्ज करायी एफआईआर

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। तांडव वेब सीरीज को लेकर गहराते विवाद के बीच लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में तांडव वेब सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है। समाज में विद्वेष व अशांति फैलाने जैसी धाराओं में हजरतगंज के सब इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज करायी है।

मिली जानकारी के अनुसार अमेज़न प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्‍बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्‍ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी व अन्‍य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 295, 505(1)(बी), 505(2), 469, 66, 66एफ, 67 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज ऐमजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब भी किया।

आपको बता दें कि भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सीरीज पर सवाल उठाते हुए कहा था लगातार वेब सीरीज के नाम पर ऐंटी हिंदू कन्टेंट परोसा जा रहा है जिस पर तुरंत रोक लगाए जाने की सख्त आवश्‍यकता है। मनोज कोटक का कहना है कि फिल्मों और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है।