Wednesday , September 17 2025

सुंदरकांड पाठ के भक्तिमय माहौल में डूब गया आईएमए हॉल

-डॉ चंद्रावती सहित अनेक चिकित्‍सकों ने पूरे भक्तिभाव के साथ पढ़ा सुंदरकांड पाठ

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ (आईएमए) और लखनऊ ऑब्‍स्‍टेट्रिक्‍स एंड गायनी सोसाइटी (लॉग्‍स) के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आज नव वर्ष के अवसर पर साल के प्रथम शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ का आयोजन यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन के नये स्‍वरूप में तैयार हॉल में किया गया। पाठ के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

भव्‍य तरीके से सजे राम दरबार के आगे सर्जरी के औजार पकड़ने वाली चिकित्‍सकों ने अपने हाथों में जब सुंदरकांड की पुस्‍तकों को लेकर लयबद्ध तरीके से सुंदरकांड का पाठ करना शुरू किया तो पूरा हॉल भक्तिमय माहौल से युक्‍त हो गया। डॉ रमा श्रीवास्‍तव की पहल पर इसके आयोजन में डॉ चन्‍द्रावती, डॉ प्रीती कुमार, डॉ रश्मि शर्मा व अनिल यादव ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनके साथ ही इस मौके पर डॉ रुखसाना खान, डॉ मंजू शुक्‍ला, डॉं इंदु टंडन, डॉ हेमप्रभा गुप्‍ता, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ अनीता सिंह, डॉ बन्‍दना मेहरोत्रा, डॉ पूनम भमड़ी सहित कई और चिकित्‍सक मौजूद रहे।