-24 घंटों में 5809 नये मामले, नये डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6584
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्तर प्रदेश में आज 1 दिन में कानपुर नगर में 13 सहित राज्य में 94 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से हुईं कुल मौतों का आंकड़ा 5000 पार करते हुए 5047 हो गया है। पिछले एक दिन में लखनऊ में मिले सर्वाधिक 874 सहित 5809 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है। हालांकि राहत की बात है कि नये मरीजों से ज्यादा संख्या नये डिस्चार्ज होने वालों की 6584 है।
20 सितंबर को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में हुई 94 मृत्यु में सर्वाधिक 13 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं, इसके अतिरिक्त प्रयागराज में 7, लखनऊ में 6, गोरखपुर में तीन, वाराणसी में तीन, गौतम बुद्ध नगर में एक, मेरठ में चार, मुरादाबाद में दो, झांसी में चार, सहारनपुर में तीन, बाराबंकी में तीन, देवरिया में चार, बलिया में दो, शाहजहांपुर में दो, आगरा में एक, जौनपुर में एक, महाराजगंज में एक, लखीमपुर खीरी में एक, हरदोई में एक, मुजफ्फरनगर में एक, मथुरा में दो, गाजीपुर में दो, इटावा में दो, गोंडा में एक, पीलीभीत में एक, बस्ती में एक, प्रतापगढ़ में एक, उन्नाव में तीन, सुल्तानपुर में दो, चंदौली में एक, बिजनौर में तीन, बदायूं में दो, सोनभद्र में एक, रायबरेली में दो, फिरोजाबाद में एक, हापुड़ में एक, फतेहपुर में दो, कौशांबी में एक, कासगंज में एक और हमीरपुर में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
नए मरीजों में कुल 75 जिलों में जिन 15 जिलों में नये मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा रही उनमें लखनऊ में 874, कानपुर नगर में 394, प्रयागराज में 302, गोरखपुर में 210, गाजियाबाद में 153, वाराणसी में 182, गौतम बुद्ध नगर में 125, बरेली में 132, मेरठ में 230, मुरादाबाद में 148, अलीगढ़ में 119, झांसी में 139, शाहजहांपुर में 129, आगरा में 223, हरदोई में 112 के अलावा शेष 60 जिलों में प्रत्येक में नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही।
इस दौरान राज्य में 6584 लोगों को डिस्चार्ज किया गया इस समय 65954 एक्टिव बारी है मरने वालों का आंकड़ा 5000 पार करके 5047 हो गया है अब तक राज्य में 283274 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।