Saturday , November 23 2024

यूपी में कोरोना से फि‍र एक दिन में 47 मौतें, तीन दिनों में 147 ने दम तोड़ा

-24 घंटों में लखनऊ में 363 सहित पूरे राज्‍य में 3840 नये मामले

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश में इधर मौतों का ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। पहली बार 50 का आंकड़ा पार करने के बाद से पिछले 3 दिन में प्रदेश में 147 मौतें हुई हैं, 30 जुलाई को 57 और 31 जुलाई को 43 मौतें हुई थी जबकि आज 1 अगस्त को 47 मौतें होने की खबर है। अब तक राज्‍य में कुल 1677 मौतें हो चुकी हैं। इस बीच 24 घंटों में 3840 नये मामले सामने आये हैं।

शासन द्वारा जारी 1 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में जो 47 मौतें हुई हैं उनमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 6 मौतें हुई हैं, जबकि बरेली में पांच, प्रयागराज में चार, कानपुर नगर, गोरखपुर में तीन-तीन, वाराणसी, हरदोई, बस्ती, मथुरा, पीलीभीत व सुल्तानपुर में दो-दो तथा गौतम बुद्ध नगर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, रामपुर, आजमगढ़, संभल, महाराजगंज, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, बलरामपुर और कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

नए संक्रमित व्यक्तियों की बात करें तो एक दिन में पूरे राज्य में 3840 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इनमें सबसे ज्यादा मरीज एक बार फिर लखनऊ में ही मिले हैं,  लखनऊ में 363, कानपुर नगर में 317, प्रयागराज में 231, वाराणसी में 229, गाजियाबाद में 169, गौतम बुद्ध नगर में 129, मुरादाबाद में 156, शाहजहांपुर में 117, गोरखपुर में 112, बरेली में 110, झांसी में 52, मेरठ में 33, जौनपुर में 47, आगरा में 35, बलिया में 53, अलीगढ़ में 45, बुलंदशहर में 17, हापुड़ में 17, अयोध्या में 54, बाराबंकी में 72, गाजीपुर में 45, हरदोई में 40, सहारनपुर में 68, रामपुर में 39, आजमगढ़ में 47, संभल में 14, चंदौली में 7, संत कबीर नगर में 17, बस्ती में 29, मथुरा में 27, कन्नौज में 20, मुजफ्फरनगर में 46, सिद्धार्थनगर में 17, उन्नाव में 24, महाराजगंज में 77, पीलीभीत में 72, सुल्तानपुर में 57, मिर्जापुर में 36, गोंडा में 68, बिजनौर में 27, फिरोजाबाद में चार, मैनपुरी में 23, इटावा में 22, कुशीनगर में 30, अमरोहा में 25, बागपत में 7, भदोही में 5, रायबरेली में 28, सोनभद्र में 40, मऊ में 18, बहराइच में 15, फतेहपुर में 28, सीतापुर में 14, फर्रुखाबाद में 26, अमेठी में 7, लखीमपुर में 18, जालौन में 32, प्रतापगढ़ में 37, शामली में 7, बदायूं में 15, कासगंज में 21, औरैया में 23, ललितपुर में 13, एटा में सात, कौशांबी में आठ, बांदा में एक, हमीरपुर में 12, महोबा में 16, बलरामपुर में 10, कानपुर देहात में 18, हाथरस में नौ, अंबेडकरनगर में 10, चित्रकूट में 8 और श्रावस्ती में 4 नए मरीजों का पता चला है।

इसके अलावा इस अवधि में 2471 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, इस प्रकार अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 51,334 पहुंच गई है जबकि 36,037 लोगों का इलाज चल रहा है।