-583 नये रोगी मिले, मेरठ में सर्वाधिक 15 संक्रमितों की मौत

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जमकर बरस रहा है, 24 घंटों में मेरठ में 15 सहित रिकॉर्ड कुल 30 मौतें प्रदेश में हुई हैं वहीं इस अवधि में 583 नये कोरोना संक्रमित मरीजों को पता चला है। इस प्रकार कोरोना से प्रभावित लोगों का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। अब कुल मरने वालों की संख्या 465 हो गयी है, वहीं कुल संक्रमित लोगों की संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 15,181 पहुंच गयी है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जून को अपरान्ह 3 बजे से 17 जून को अपरान्ह 3 बजे तक 24 घंटों के जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है, इनमें सर्वाधिक 15 मौत मेरठ में हुई हैं, जबकि गाजियाबाद में 4, आगरा में 3, गौतम बुद्ध नगर में 1, वाराणसी में एक, रामपुर में एक, हापुड़ में एक, बहराइच में एक, गोंडा में एक, भदोही में एक और मैनपुरी में एक कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।
अब तक कुल 4,82,596 लोगों की कोरोना जांच करायी गयी जिनमें से 4,67,415 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस समय कुल 5477 एक्टिव केस हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times