Sunday , November 24 2024

यूपी में नहीं थमी कोविड संक्रमण की रफ्तार, 18 की मौत, 516 नये बीमार

-कुल मरने वालों का आंकड़ा 435 व संक्रमितों की कुल संख्‍या पहुंची 14611

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो  

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है, उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटों में जहां 516 नये मरीजों का पता चला है वहीं 18 मरीजों की मौत की खबर है। इस प्रकार अब तक कुल 14611 मरीज संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्‍या 435 हो गयी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरने वालों में आगरा में तीन, मेरठ में दो, बुलंदशहर में दो, मुरादाबाद में एक, जौनपुर में एक, अलीगढ़ में एक, गोंडा में एक, अमरोहा में एक, इटावा में एक, कन्नौज में एक, शामली में एक, झांसी में एक, मऊ में एक और हमीरपुर में एक व्यक्ति के मरने की सूचना है।

घंटों में अगर नए मिले संक्रमित मरीजों की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा हापुड़ में 57, मेरठ में 43, गौतम बुद्ध नगर में 42 कानपुर नगर में 35 आगरा में 22 लखनऊ में 15 गाजियाबाद में 27 सहारनपुर में तीन  फिरोजाबाद में 12 मुरादाबाद में पांच वाराणसी में 8 रामपुर में तीन जौनपुर में तीन बस्ती में 6, अलीगढ़ में 9 बुलंदशहर में 30 सिद्धार्थनगर में एक अमेठी में 10 प्रयागराज में 9 संभल में 8 संत कबीर नगर में चार प्रतापगढ़ में दो मथुरा में 8, सुल्तानपुर में 15 गोरखपुर में तीन मुजफ्फरनगर में नौ देवरिया में सात रायबरेली में एक गोंडा में पांच अमरोहा में 8, अंबेडकरनगर में तीन बरेली में 11 इटावा में एक महाराजगंज में चार फतेहपुर में तीन कन्नौज में पांच शामली में 1, बलिया में दो सीतापुर में 1, भदोही में 17 मैनपुरी में 7 मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में 9, बागपत में तीन, औरैया में पांच श्रावस्ती में तीन, एटा में दो, हाथरस में चार मऊ में एक कानपुर देहात में दो शाहजहांपुर में 6, कासगंज में तीन, कुशीनगर में तीन और हमीरपुर में 9 नए मरीज मिले हैं। आज 294 और मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया इस प्रकार कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8904 हो गई है इस समय 5259 मरीजों का इलाज चल रहा है।