प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू में आज 1 जून से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। चिकित्सा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्यों, एमबीबीएस, नर्सिंग पैरामेडिकल के विद्यार्थियों और चिकित्सा एवं दंत संकाय के कर्मचारियों कुल 1200 व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया गया है।
केजीएमयूू द्वारा बताया गया है कि प्रो दिवाकर दलेला, यूरोलॉजी विभाग, प्रभारी योग इकाई द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए अगले 18 दिनों तक चलने वाले गहन योग प्रशिक्षण शिविर की कल्पना की गई है जिसमें इन सभी प्रतिभागियों को छोटे-छोटे समूहों में विभाजित किया गया है। इसी क्रम्र में आज एमबीबीएस के 100 छात्र-छात्राओं को डॉ राकेश वर्मा सहायक आचार्य, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा प्रशिक्षित किया गया। दस योग प्रशिक्षकों के एक समूह की देख रेख में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न योग आसनों को सम्पादित किया गया और विद्यार्थियों द्वारा योग का भरपूर आनंद उठाया गया। दोपहर में 100 नर्सिंग के विद्यार्थियों और दंतसंकाय के 112 कर्मचारियों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया। चूंकि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री स्वयं आ रहे हैं इसलिए लोगों में उत्साह ज्यादा ही देखा जा रहा है।