Tuesday , May 7 2024

केजीएमयू में शीघ्र बनेगा ‘नो एंगर जोन’

बीके शिवानी की सलाह पर कुलपति ने दिये बोर्ड लगाने के निर्देश

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय में अब आपको जल्‍द ही नो एंगर जोन (NO Anger Zone) लिखे बोर्ड लगे दिखायी देंगे। यह निर्देश कुलपति ने आज केजीएमयू के अटल बिहारी कन्‍वेंशन सेंटर के हॉल में “Healing Self Through Self Realisation”  विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्‍य वक्‍ता प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय माउंट आबू, राजस्थान की बीके शिवानी के अपने सम्‍बोधन में किये गये अनुरोध पर दिये।

 

आपको बता दें कि अपने सम्‍बोधन में बीके शिवानी ने चिकित्‍सकों और मरीज के बीच होने वाली तू-तू-मैं-मैं को लेकर तथा रोगी के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के साथ ही स्‍वयं भी तनाव एवं रोगमुक्‍त रहने के‍ लिए चिकित्‍सकों को गुस्‍सा न करने की सलाह दी थी।  कार्यशाला समाप्‍त होने के बाद इस विषय पर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश डॉ रजनीश दुबे और कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट के बीच अनौपचारिक बातचीत के बाद कुलपति ने यह निर्देश दिये। इसके अलावा अपने सम्‍बोधन में आगामी 6, 7 एवं 8 सितम्‍बर को माउंट आबू स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय में चिकित्‍सकों के लिए  आयोजित होने वाले विशेष आयोजन में आने के निमंत्रण पर भी सहमति जतायी गयी है। इसमें 7-8 लोग उत्‍तर प्रदेश से भाग लेने जायेंगे।

यह भी पढ़ें : मेरा हॉस्पिटल मंदिर है …, मैं फरिश्‍ता हूं …, मैं सिर्फ डॉक्‍टर ही नहीं हूं, मैं हीलर भी हूं…