Saturday , November 23 2024

गौतम बुद्ध नगर में 127 सहित यूपी में 607 नये कोरोना पॉजिटिव और मिले

-19 लोगों की मौत, संक्रमण मुक्‍त होकर 632 लोग और हुए डिस्‍चार्ज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का हमला उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है। 24 घंटों में 19 लोगों की मौत हुई है जबकि 607 नये मामले सामने आये हैं। गौतम बुद्ध नगर में फि‍र 127 नये संक्रमित लोग पाये गये हैं, जबकि 632 लोगों को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज भी किया गया।

संचारी रोग विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 26 जून की अपरान्‍ह 3 बजे से 27 जून की अपरान्‍ह 3 बजे तक जिन 19 लोगों की मौत हुई है, उनमें लखनऊ के तीन, झांसी में दो तथा आगरा, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, बिजनौर, प्रतापगढ़, मथुरा, बरेली, बलरामपुर, उन्‍नाव तथा बागपत में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है। इस अवधि में अगर नए संक्रमित पाए गए लोगों की बात करें तो सबसे ज्यादा 127 मरीज गौतम बुद्ध नगर में पाए गए हैं जबकि गाजियाबाद में 69 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। इसके अलावा मेरठ में 35, आगरा में 7, लखनऊ में 29, कानपुर नगर में 21, सहारनपुर में 7, फिरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में चार, रामपुर में दो, जौनपुर में पांच, बस्ती में छह, अलीगढ़ में 14, हापुड़ में 22, बुलंदशहर में 16, अयोध्या में 15, गाजीपुर में पांच, अमेठी में दो, आजमगढ़ में 8, बिजनौर में 6, प्रयागराज में 11, संभल में 16, संत कबीर नगर में 6, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में 6, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में पांच, मुजफ्फरनगर में 4, देवरिया में पांच, रायबरेली में एक, लखीमपुर खीरी में दो, अंबेडकरनगर में दो, बरेली में 13, इटावा में चार, महाराजगंज 5, फतेहपुर में 6, कौशांबी में सात, कन्नौज में सात, पीलीभीत में एक, शामली में 6, जालौन में चार, बदायूं में पांच, झांसी में 15, मैनपुरी में 11, मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में तीन, उन्नाव में 5, बागपत में 15, श्रावस्ती में एक, बांदा में एक, हाथरस में चार, मऊ में एक, चंदौली में एक, शाहजहांपुर में पांच, कुशीनगर में 5, महोबा में एक और ललितपुर में एक नया व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा इस अवधि में 632 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया, इस प्रकार अब तक कुल 14215 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वर्तमान में 6685 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।