Saturday , November 23 2024

यूपी के डीजी हेल्‍थ डॉ रुकुम केश सहित 45 डॉक्‍टर 30 जून को होंगे सेवानिवृत्‍त

-सभी चिकित्‍सा अधिकारी 62 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद हो रहे हैं रिटायर

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ रुकुम केश सहित विभिन्न पदों पर कार्यरत 45 चिकित्सा अधिकारी आगामी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ये सभी चिकित्सा अधिकारी अपनी अधिवर्षता आयु 62 वर्ष पूरी कर रिटायर हो रहे हैं।

अपर निदेशक प्रशासन द्वारा जारी ज्ञाप में चिकित्‍साधिकारियों की सूची अंकित करते हुए इन सभी से अपेक्षा की गयी है कि वे सेवानिवृत्ति वाले दिन वरिष्‍ठ व्‍यक्ति को अपना चार्ज सौंप दें। जो चिकित्सा अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे उनमें महानिदेशक डॉ रुकुम केश, डॉ आशा शर्मा, डॉ अनिल कुमार मित्तल, डॉक्टर आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, डॉ रविंद्र कुमार गुप्ता, डॉक्टर अमर सिंह कुशवाहा, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ संजय कुमार जैन, डॉ रमेश लाल गुप्ता, डॉ दिलीप रंजन, डॉ सुनीता जौहरी, डॉक्टर वीना रानी सिंघल, डॉ सुशील चतुर्वेदी, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर उदय वीर सिंह, डॉ राम जी पांडे, डॉ रमा शंकर शुक्ला, डॉक्टर राजीव कुमार यादव, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ महेंद्र पाल, डॉ कृष्ण कुमार ओझा, डॉक्टर चंद्रपाल, डॉक्टर मुकेश कुमार वत्स, डॉ क्षमाशंकर पांडे, डॉक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, डॉ राधेश्याम यादव, डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डॉ सुधा गुप्ता, डॉ विनीता जायसवाल, डॉ हरीश कुमार, डॉ साधना देवी, डॉ सत्यनारायण गुप्ता, डॉक्टर शमीम अहमद, डॉ विजय कुमार, डॉ सुरेंद्र सिंह नेगी, डॉक्टर सुनील कुमार यादव, डॉक्टर प्रहलाद नारायण पुरवार, डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह, डॉ प्रवीण राका, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ राजाराम, डॉ हरी मोहन गुप्ता, डॉ आनंद बिहारी कटिहार और डॉ जावेद अहमद खान शामिल हैं।