-स्प्रेड स्माइल संस्था व लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ की संयुक्त पहल

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए फ्री ऑटोरिक्शा एम्बुलेंस सेवा मंगलवार 11 मई से शुरू की गयी है, इसके तहत पांच ऑटोरिक्शा चलाये जा रहे हैं, जिनसे मरीज को घर से अस्पताल तक पहुंचाया जायेगा। इस सेवा में कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी ऑटोरिक्शा में निःशुल्क उपलब्ध रहेगा, लेकिन इसे इस्तेमाल मरीज या उसके तीमारदार को स्वयं ही लगाना होगा। ऑटो घर से अस्पताल तक मरीजों को निःशुल्क पहुंचाएगी।
कॉल करें 9956899866 – 7307574739 – 9415756308
राजधानी में यह सुविधा स्प्रेड स्माइल संस्था और लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ (लार्ट्स) के सहयोग से शुरू की गई है। डालीबाग स्थित संस्था के कार्यालय से मंगलवार को शुरुआती दौर में पांच ऑटो एंबुलेंस चलाई गईं। संस्था की प्रमुख स्वाति और लार्ट्स के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सुविधा 24 घंटे शहरी क्षेत्र के मरीजों के लिए है। इसमें कोविड मरीज को घर से लेकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। वहां मरीज छोड़कर वापस ऑटो अपने यथा स्थान पर पहुंच जाएगी।
राजधानी में इस सुविधा के लिए जरुरतमंद लोग हेल्पलाइन नंबर 9956899866, 7307574739 और 9415756308 पर संपर्क कर सकते हैं। इन्हीं नंबरों पर कॉल करने से ऑटो बुक की जाएगी। फिर वह मरीज के बताए पते पर पहुंचेगी, वहां से मरीज को लेने के बाद अस्पताल के गेट पर छोड़कर वापस हो जाएगी। चालक मास्क, फेस शील्ड, ग्लब्स और सैनेटाइटर का इस्तेमाल करेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times