-गणतंत्र दिवस व सेना दिवस की परेड में भाग लेने पहुंचे हैं नयी दिल्ली

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ/नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस और सेना दिवस की परेड में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे सैन्य कर्मियों में लगभग 150 सैन्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी सैनिक कर्मी बिना लक्षण वाले कोविड संक्रमण के शिकार हैं। सख्त प्रोटोकॉल के तहत आने वाले सभी सैन्यकर्मियों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट कराया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के विभिन्न स्थानों से नयी दिल्ली में नवम्बर माह से करीब 2000 सैन्य कर्मी आ चुके हैं, और सभी को टेस्ट की प्रक्रिया से गुजारा गया है। आपको बता दें कि परेड में भाग लेने के लिए यहां पहुंचने वाले सैन्य कर्मियों को पहले कैन्टोन्मेंट एरिया में सेफ बबल में रखा जाता है, वहीं रहकर ये परेड में भाग लेने की तैयारी करते हैं।
150 सैन्यकर्मी जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं उन्हें सेफ बबल में न रखकर पहले आईसोलेट किया गया है। इन सैन्य कर्मियों के निगेटिव होने के साथ और निर्धारित प्रोटोकॉल पूरा होने के बाद ही इन्हें सेफ बबल में भेजा जा सकता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times