Wednesday , April 24 2024

यूपी में 11 और कोविड संक्रमितों की मौत, एक दिन में 341 नये रोगियों का पता चला

-संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5515, 3204 ठीक होकर घर जा चुके

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का उत्तर प्रदेश पर एक बार फिर तेज हमला हुआ है, राज्य में बीते 24 घंटे में गोरखपुर में दो लोगों सहित कुल 11 लोगों की मौत हुई है वहीं 341 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है। इस प्रकार अब तक जहां कुल मरने वालों की संख्‍या 138 हो गयी है, वहीं कोरोना संक्रमण से ग्रस्‍त कुल मरीजों की संख्‍या 5515 पहुंच चुकी है।

उत्तर प्रदेश के संचारी रोग विभाग के प्रदेश मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 11 मौतों में गोरखपुर में 2 लोगों के अलावा आगरा, कानपुर नगर, लखनऊ, फि‍रोजाबाद, अलीगढ़, प्रतापगढ़, अयोध्‍या, चित्रकूट व एटा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बाराबंकी में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का पता चला है बीते 24 घंटे में 54 नए मरीज बाराबंकी में, अयोध्या में 19, आगरा में नौ, मेरठ में छह, कानपुर नगर में 5, गौतम बुद्ध नगर में 9, लखनऊ में दो, सहारनपुर में एक, गाजियाबाद में 9, मुरादाबाद में तीन, बस्ती में 16, अलीगढ़ में 12, रामपुर में 11, बुलंदशहर में सात, हापुड़ में दो, बहराइच में तीन, सिद्धार्थनगर में 12, बिजनौर में चार, गाजीपुर में 12, मथुरा में दो, प्रयागराज में एक, जौनपुर में 17, कौशांबी में 12, जालौन में एक, सुल्तानपुर में 14, लखीमपुर खीरी में 1, अमरोहा में चार, मुजफ्फरनगर में दो, पीलीभीत में तीन, अंबेडकरनगर में 9, अमेठी में पांच, आजमगढ़ में 16, महाराजगंज में 8, देवरिया में 5, फतेहपुर में पांच, गोरखपुर में दो, कन्नौज में दो, श्रावस्ती में छह, मिर्जापुर में एक, बांदा में एक, फर्रुखाबाद में दो, हरदोई में दो, इटावा में 1, चित्रकूट में तीन, उन्नाव में पांच, मऊ में 9, शाहजहांपुर में दो, भदोही में दो तथा हमीरपुर में दो नये मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक पाए गए कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 5515 पहुंच गई है जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 138 पहुंच गई है। राहत वाली बात यह है कि इसमें से 3204 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं जबकि वर्तमान में 2173 रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है एक अन्य आंकड़े की बात करें तो अब तक कुल 2006811 मरीजों की कोरोना जांच करवाई गई जिसमें से 199469 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।