रविशंकर प्रसाद ने दिया आश्वासन
लखनऊ उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात कर अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश में भी ई-हास्पिटल स्कीम शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पताल में प्रतिवर्ष 11 करोड़ लोग ईलाज के लिए आते है, जिसमें ओ0 पी0 डी0 एवं आई0पी0डी0 के मरीज शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने से कदाचित उन्हें कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता हैं। जैसे कि समय पर डॉक्टर न उपलब्ध होना, बिना समय लिए डॉक्टर सुनिश्चित न कर पाना आदि है। इन दिक्कतों से छुटकारा पाने में ई-हास्पिटल योजना बहुत सहायक होगी।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के अन्दर 100 डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में ई-व्यवस्था का आश्वासन दिया, जिसमें टेक्नोलॉजी एवं ट्रेनिंग की व्यवस्था भारत सरकार का आई टी विभाग करेगा। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस आश्वासन के लिए केन्द्र सरकार एवं विशेष रूप से रविशंकर प्रसाद व जगत प्रकाश नड्डा का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ई- हास्पिटल के कारण गांव से जिला अस्पताल आने वाले व्यक्तियों को काफी लाभ होगा। मरीजों को पहले से ही डाक्टर से मिलने का समय मिल जायेगा और उन्हें इंतजार भी नही करना पड़ेगा। साथ ही साथ डायग्नोस्टिक रिपोर्ट भी उपलब्ध हो जायेंगी।