लखनऊ। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत होम्योपैथिक चिकित्सकों ने नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इन्दिरा नगर स्थित शिवाजी मार्केट में रिसर्च सोसायटी आफ होम्योपैथिक के तत्वावधान में अरुण होम्यो क्लीनिक के सामने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें होम्योपैथिक चिकित्सकों के साथ-साथ मार्केट के व्यापारियों एवं नागरिकों ने मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद के वरिष्ठ सदस्य डा0 अनुरूद्ध वर्मा ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र एवं मजबूत राष्ट्र के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान के माध्यम से हमें अपनी इच्छा की सरकार चुनने का मौका मिलता है इसलिये हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अच्छे प्रतिनिधि को चुनने एवं अच्छी सरकार बनाने के लिए करना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर लता वर्मा, डा0 अरूण प्रकाश, डा0 मोहन लाल, डा0 एफबी वर्मा, डा0 अंजनी सिंह, डा0 रूपाली वर्मा, डा0 दीपाली वर्मा, डा0 कान्ती कुमार सिंह, डा0 पंकज श्रीवास्तव, ओमप्रकाश दुबे, मुन्नालाल वर्मा, मो0 आसिफ मुलुम, शिवपूजन, श्री दुबे, पवन मिश्रा, आरके तिवारी, अरविन्द वर्मा, पीके श्रीवास्तव, संजय भटनागर, प्रशख्य पटेल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांचकर निःशुल्क औषधियाँ प्रदान की गईं।