लखनऊ। वैश्विक पर्यावरण में होने वाले बदलाव से जो नुकसान हो रहा है, स्वास्थ्य की रक्षा के लिए इस नुकसान से किस तरह निपटा जा सकता है, इस पर विचार करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-आईआईटीआर), लखनऊ में एक व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी संस्थान की ओर से आरपीबीडी के प्रमुख डॉ आरबी खुल्बे ने देेते हुए बताया कि आगामी 5 जून को प्रात: 11 बजे एसएच जैदी सभागार में संस्थान विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पद्मश्री प्रोफेसर दोरइराजन बालासुब्रमनियन, विशिष्ट वैज्ञानिक, एलवी प्रसाद नेत्र संस्थान, हैदराबाद ने 21वें डॉ सीआर कृष्णामूर्ति स्मृति व्याख्यान शीर्षक-वैश्विक पर्यावरण में मानव जनित परिवर्तन और उसके दुष्प्रभावों के निवारण हेतु उपाय पर देने के लिए सहमति दी है। उन्होंने बताया कि पद्मश्री डॉ नित्यानन्द, पूर्व निदेशक, सीएसआईआर- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times