-संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रयास से जारी हुआ होम्योपैथिक कर्मियों को भुगतान का आदेश

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के अथक प्रयास से होम्योपैथी कर्मचारियों के सेवा विस्तार के बाद दूसरी सफलता मिली सभी का पिछला बकाया 14 माह का वेतन भुगतान का आदेश जारी हुआ।
यह जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष रितेश मल्ल ने बताया कि 2019 में अनुबंध समाप्त होने के कारण बेरोजगार हुए लगभग 1500 आउट सोर्स कर्मियों को नए अनुबंध में सेवा जारी करवाया गया था। अनुबंध न होने के कारण इस बीच 14 माह तक इन लोगों का वेतन नहीं मिल पाया था।
उन्होंने बताया कि यूनियन द्वारा शासन और मंत्री से कई बार शिकायत के बाद महामन्त्री सच्चिता नन्द मिश्रा द्वारा श्रम न्यायालय में दायर केस के बाद शासन द्वारा वेतन भुगतान का आदेश जारी हुआ। उन्होंने कहा है कि सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर है और सभी ने यूनियन पदाधिकारियों को बधाई दी। रितेश मल्ल ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है।
