Wednesday , October 11 2023

कब्ज़ में असरदार औषधि – एलुमिना

क्या है कब्ज़…?

कब्ज, पाचन तंत्र की उस स्थिति को कहते हैं जिसमें कोई व्यक्ति (या जानवर) का मल बहुत कड़ा हो जाता है तथा मलत्याग में कठिनाई होती है। कब्ज अमाशय की स्वाभाविक परिवर्तन की वह अवस्था है, जिसमें मल निष्कासन की मात्रा कम हो जाती है, मल कड़ा हो जाता है, उसकी आवृति घट जाती है या मल निष्कासन के समय अत्यधिक बल का प्रयोग करना पड़ता है। सामान्य आवृति और अमाशय की गति व्यक्ति विशेष पर निर्भर करती है। एक सप्ताह में 3 से 12 बार मल निष्कासन की प्रक्रिया सामान्य मानी जाती है।

कब्ज़ में होम्योपैथिक इलाज –

होम्योपैथी का उद्देश्य कब्ज (Constipation) करने वाले कारणों का सर्वमूल नाश करना है न की केवल कब्ज (Constipation) का ।

जहां तक चिकित्सा सम्बन्धी उपाय की बात है तो होम्योपैथी में कब्ज (Constipation) के लिए अनेक होम्योपैथिक दवाइयां (Homeopathic Drugs)उपलब्ध हैं।

 

निम्नलिखित होम्योपैथिक दवाइयां कब्ज़ (Constipation) के उपचार में काफी लाभकारी होती है:

  • गरिकस ( Agaricus)
  • ऐथूसा (Aethusa)
  • अलुमन (Alumen)
  • एलुमिना (Alumina)
  • ब्रयोनिआ अलबा (Bryonia alba)
  • एलो सोकोट्रिना (Aloe socotrina)
  • ऐन्टिम क्रूड (Antim crude)
  • असफ़ोइतिदा (Asafoitida)
  • बाप्टेसिआ (Baptesia)
  • कालकरिअ कार्ब (Calcaria carb)
  • चाइना (China)
  • कोलिन्सोनिआ (Collinsonia)
  • ग्रैफाइटिस (Graphites)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.