-टीबी ग्रस्त 30 अन्य मरीजों को भी लिया गोद, कसमंडी कलां के गांवों में विभाग ढूंढ़ेगा टीबी के मरीज
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व टीवी दिवस के मौके पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग ने टीबी मुक्त भारत अभियान में भाग लेते हुए लखनऊ जिले में मलिहाबाद तहसील की ग्राम पंचायत कसमंडी कलां के अंतर्गत आने वाले ग्राम को गोद लेने का फैसला किया है विभाग द्वारा इन गांवों में अभियान चलाकर टीबी के रोगियों को चिन्हित किया जाएगा तथा लोगों को टीबी को लेकर जागरूक किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा टीबी के 30 रोगियों को भी गोद लिया गया।
यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश ने बताया कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा तथा कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी के मार्गदर्शन में कसमंडी कलां को गोद लेने की प्रक्रिया ग्राम प्रधान रिंकी साहू एवं उनके पति संजय साहू की सहमति से संपन्न की गई।
डॉ वेद प्रकाश ने बताया टीबी मुक्त करने के अभियान के अंतर्गत पल्मोनरी क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग कसमंडी कलां के सभी गांवों में जाकर लोगों को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करेगा, लक्षण होने पर लोग अपनी जांच करवाएंगे जिससे टीबी की बीमारी पकड़ में आ सके। उन्होंने बताया क्षय रोग एक गंभीर बीमारी है जो माइक्रोबैक्टीरिया ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया से फैलता है। देश में लगभग 40% आबादी टीबी संक्रमण से ग्रस्त है। उन्होंने बताया टीबी बैक्टीरिया की खोज रॉबर्ट कोच नामक वैज्ञानिक ने 24 मार्च 1882 को की थी इसलिए 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
डॉ वेद प्रकाश ने बताया की आज गोद लेने वाले कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद के साथ ही डॉ आर ए एस कुशवाहा, डॉ वेद प्रकाश, डॉ हेमंत कुमार, डॉ मोहम्मद आरिफ, डॉ शिवम गुप्ता, डॉ सचिन, डॉ निवेदिता, डॉ मक्सूमी, डॉ शुभम, डॉ अंकित, डॉ विक्रम, डॉ मोहम्मद तारिक, डॉ सैयद अहमद व विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।