-उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को सौंपा 1,51,000 रुपये का चेक
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कठिन दौर में विश्व आयुर्वेद परिषद के सदस्यों ने कोविड-19 के लिए बने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख इक्यावन हजार रुपये का चेक भेंट किया है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को यह चेक सौंपा गया। इस मौके पर परिषद के अवध प्रांत के महासचिव डॉ बीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ सदस्य डॉ मनोज मिश्रा तथा लखनऊ महानगर अध्यक्ष डॉ राम नरेश राठौर उपस्थित रहे। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र चौधरी ने राहत कोष में दी जाने वाली राशि में योगदान देने वाले प्रत्येक सदस्य के प्रति अपना आभार प्रकट किया।