Saturday , November 23 2024

कोविड हाल-ए-लखनऊ : 25 पीएसी जवानों सहित 64 नये रोगी, 22 नये कंटेन्मेंट जोन

-विभिन्‍न अस्‍पतालों से 43 रोगी ठीक होने के बाद डिस्‍चार्ज भी किये गये

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप यूपी की राजधानी लखनऊ में जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे वैसे नए-नए कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है बुधवार को 22 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, अब कुल 69 कंटेन्‍मेंट जोन हो गये हैं, इनमें पुराने लखनऊ से लेकर नए लखनऊ तक के क्षेत्र शामिल हैं। आज 64 (12 महिला एवं 52 पुरुष) नए रोगियों का पता चला है इनमें पीएसी के 25 जवान शामिल हैं।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ नरेन्‍द्र अग्रवाल के अनुसार नये रोगियों में डीएवी इंटर कॉलेज में कैम्‍प कर रहे पीएसी के 25 जवान, प्रमिका लाइफ इंश्योरेंस के 11 कर्मी सहित इंदिरा नगर में 10, मवैया में तीन, मौलवी गंज में एक, मड़ि‍यांव में एक, एलडीए कॉलोनी में 5, गौतम पल्ली में दो, रजनी खंड में एक, रश्मि खंड में एक, महानगर में दो, मलिहाबाद में एक तथा आईडीएच में एक रोगी पाया गया है।

जिन नए 22 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उनमें सेक्टर जी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, पलटन छावनी, मौलवी गंज, C 2031 इंदिरा नगर, सेक्टर 17 इंदिरा नगर, 25/16 इंदिरा नगर, राजीव नगर तेलीबाग, ट्रिनिटी स्क्वॉयर महानगर, ब्लंट स्क्वॉयर, मवैय्या, डीएवी इंटर कॉलेज, 182/2 मशक गंज वजीरगंज, गौतम पल्ली आलमबाग, 569/146 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, बी 5/132 इंदिरा नगर, बी 175 कल्याणपुर, 504 आशा अपार्टमेंट मंदिर मार्ग महानगर, कसमंडी मलिहाबाद, 188ए रजनी खंड, आशियाना, शारदा नगर, बंगला बाजार एल्डिको कॉलोनी रायबरेली रोड तथा 568क/230 कृष्णा पल्ली आलमबाग को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

सीएमओ ने बताया कि आज 43 रोगियों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया इनमें केजीएमयू में भर्ती दो, लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भर्ती 23, ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती है 18 रोगी शामिल हैं।