Sunday , April 28 2024

कुलपति के साथ ही लोहिया संस्‍थान के कार्यवाहक निदेशक का पदभार भी सम्‍भालेंगी प्रो सोनिया

-कुलाध्‍यक्ष ने जारी किया आदेश, लोहिया संस्‍थान के लिए नहीं पूरी हो पायी नये निदेशक की तलाश

प्रो सोनिया नित्यानंद

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की नवनियुक्त कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद कुलपति पद के साथ साथ डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर के कार्यवाहक निदेशक के रूप में भी कार्य करती रहेंगी।

इस आशय के आदेश आज राजभवन से कुलाध्‍यक्ष व राज्यपाल डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान की कुलाध्यक्ष आनंदीबेन पटेल की ओर से दिये गये हैं। ज्ञात हो प्रो सोनिया नित्यानंद कुलपति नियु‍क्‍त होने तक लोहिया संस्थान में निदेशक के पद पर कार्यरत थीं। उनकी नियुक्ति केजीएमयू के कुलपति पद पर होने के बाद कल 9 अगस्त को ले.ज. डॉ बिपिन पुरी का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने कुलपति का पदभार ग्रहण किया था।

कुलाध्‍यक्ष द्वारा अपने आदेश में कहा गया है कि चूंकि अभी लोहिया संस्थान में किसी नियमित निदेशक की नियुक्ति नहीं हो पाई है, और इसमें कुछ समय लगेगा। उन्‍होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में लोहिया संस्‍थान अधिनियम 2015 की धारा -14(6) के तहत नए निदेशक की नियुक्ति होने या अगले आदेशों तक प्रो सोनिया नित्यानंद ही कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.