-अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके, इस समय प्रदेश में 22,245 एक्टिव मरीज
-बीते 24 घंटों में 1940 नये केसेज सामने आये, 2230 मरीज डिस्चार्ज हुए
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे अधिक कोविड-19 टेस्ट करने वाला प्रदेश बन गया है। प्रदेश में अब तक 2 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 5 दिसम्बर को इसकी समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन को रखने के लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाय। वैक्सीनेटर (जो कि टीका लगाने वाले हैं) का भी प्रशिक्षण समय से कर लिया जाय और कहां-कहां पर वैक्सीन स्टोर की जायेगी वहां पर समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करा लिया जाय।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि सभी से अपील है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करें। इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूर रहें।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,67,938 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,01,28,312 सैम्पल की जांच की गयी है। उत्तर प्रदेश देश में कोविड-19 की टेस्टिंग करने में पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1940 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,245 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10,450 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2230 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,22,867 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.50 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,69,633 क्षेत्रों में 4,77,013 टीम दिवस के माध्यम से 2,99,84,434 घरों के 14,63,88,372 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।