-कुल मौतों का आंकड़ा पहुंचा 3059, एक दिन में 5124 नये संक्रमितों का पता चला
–4647 मरीज और डिस्चार्ज, कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 144754 पहुंची

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप उत्तर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। अकेले कानपुर में एक दिन में 18 मौतों का समाचार है जबकि पूरे राज्य में इस अवधि में 73 मौतें हुई हैं। इस प्रकार राज्य में अब तक कुल 3059 मौतें हुई हैं। इसके अलावा राज्य में 24 घंटों में 5124 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 अगस्त को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से एक दिन में जो 73 मौतें हुई हैं उनमें कानपुर में 18 के अलावा लखनऊ में 12, गोरखपुर में 7, प्रयागराज में चार, वाराणसी में 3, बरेली में दो, मुरादाबाद में दो, झांसी में दो, सहारनपुर में एक, बाराबंकी में एक, आजमगढ़ में एक, अयोध्या में एक, गोंडा में एक, बस्ती में दो, सिद्धार्थनगर में तीन, पीलीभीत में एक, संत कबीर नगर में एक, सीतापुर में एक, प्रतापगढ़ में एक, बिजनौर में एक, मैनपुरी में दो, रायबरेली में दो, मऊ में एक, फर्रुखाबाद में एक, कौशांबी में एक और बांदा में एक मौत का समाचार है।
नए संक्रमित रोगियों की बात करें तो जिन जिलों में 100 से ज्यादा रोगी पाये गये हैं उनमें सर्वाधिक 500 मरीज लखनऊ में पाए गए हैं, जबकि प्रयागराज में 320, कानपुर नगर में 286, गोरखपुर में 202, वाराणसी में 153, गाजियाबाद में 128, बरेली में 116, मुरादाबाद में 140, मेरठ में 108, अलीगढ़ में 103, देवरिया में 124, सहारनपुर में 115, अयोध्या में 146, रामपुर में 124 और लखीमपुर में 103 केस शामिल है।
इस अवधि में 4647 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है इस प्रकार अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 144754 हो गई है वर्तमान में 49575 लोगों का इलाज चल रहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times